भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है. घोषणापत्र में राज्य के किसानों के लिए पार्टी ने कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई बड़े वादे किए हैं. पार्टी ने करीब 17 लाख छोटे किसानों को बड़ी सौगात देने का वादा किया गया है. साथ ही इस बार खास बात यह है कि पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया गया है, जिसे नारी शक्ति संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं.
शनिवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी ने दृष्टिपत्र जारी किया. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार सत्ता में वापसी की जद्दोजहत कर रही है. इस कोशिश में बीजेपी ने जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा कराने का वादा किया है. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी के बयान पर चिदंबरम का पलटवार, ट्वीट कर गिनाए 15 गैर गांधी परिवार के अध्यक्षों के नाम
हर साल 10 लाख रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास हम करेंगे। युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे। व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य रखा । - मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJPMPVision2023 pic.twitter.com/uiacImAwsN
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 17, 2018
सीएम ने युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का भी लक्ष्य रखा गया है.
महिलाओं के लिए सरकार की विशेष सौगात
घोषणा पत्र में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी की राज्य में फिर से सरकार बनती है तो बारहवीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वाली लड़कियों को उनकी सरकार स्कूटी देगी.
महिलाओं के सशक्तिकरण में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बार हमने 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' प्रस्तुत किया है जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों, तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा। - मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #BJPMPVision2023 pic.twitter.com/6yInNkldIJ
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 17, 2018
महिलाओं से जुड़े मुद्दे को विशेष बताते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इस बार सरकार ने 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' प्रस्तुत किया है जिसमें में महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा. इसके अलावा तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा.
इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने राज्य को बर्बाद कर दिया था. एक युग कॉंग्रेस का था 1993 से 2003 का, जब कांग्रेस गई तो मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह कर गई थी. वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने राज्य का जो विकास किया है, आज कोई नहीं कह सकता कि बीमारू में 'म' मध्यप्रदेश का था.
एक युग कॉंग्रेस का था 1993 से 2003 का, जब काँग्रेस गई तो मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह कर गई थी। लेकिन पिछले 15 सालों में @ChouhanShivraj और भाजपा ने जो विकास किया, आज कोई नहीं कह सकता कि बीमारू में 'म' मध्यप्रदेश का था। - वित्त मंत्री श्री @arunjaitley #BJPMPVision2023 pic.twitter.com/0zhOoa3pL2
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 17, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश के 53 जिलों में विधानसभा की 230 सीटें हैं.