मध्य प्रदेश: CM कमलनाथ छिदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव, कांग्रेस ने किया ऐलान
सीएम कमलनाथ (Photo Credits: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने गुरुवार को कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया. कमलनाथ इस समय छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. उन्होंने 17 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लिहाजा, उनका छह महीने के भीतर विधायक निर्वाचित होना आवश्यक है.

कमलनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ सकें, इसके लिए कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उसी समय यह तय हो गया था कि कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है.