MP bypolls 2020: कांग्रेस नेता अरुण यादव का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज, कहा- कुत्ते की समाधि 13 करोड में बेची
मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव मे बयानों की तल्खी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने एक बार फिर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सिंधिया ने एक कुत्ते की समाधि को 13 करोड़ में बेच दिया
MP bypolls 2020: मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव मे बयानों की तल्खी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने एक बार फिर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सिंधिया ने एक कुत्ते की समाधि को 13 करोड़ में बेच दिया अशोकनगर में आयोजित कांग्रेस की सभा में रविवार को यादव ने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा के स्वर्गवास के दिन उनके एक वफादार कुत्ते की भी मौत हुई थी.
उस कुत्ते की याद में एक समाधि ग्वालियर में बनवाई गई. उस वफादार कुत्ते की समाधि भी 13 करोड़ में बेचने का काम किया गया है. यह भी पढ़े: MP Bypolls 2020: मध्यप्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी भी ताल ठोकने को तैयार, उम्मीदवारों के चयन के लिए डिजिटल तकनीक का लिया सहारा
यादव ने सिंधिया को एक बार फिर भूमाफिया करार दिया और जमीनों पर कब्जे के आरोप लगाए। इसके साथ ही कांग्रेस छेाड़कर जाने पर उन्हें गद्दार करार दिया. इस सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ भी मौजूद थे