MP Bypolls 2020: उपचुनाव से पहले ये बड़ा फैसला लेकर CM शिवराज ने कांग्रेस को किया चेक-मेट, अब क्या करेंगे कमलनाथ?
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव (By Election) सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच तनातनी जारी है. एक दूसरे को पटखनी दें लिए अब बीजेपी और कांग्रेस में सियासी तौर पर करो या मरो की स्थति बन गई है. को आधार बनाकर लड़े जाने वाले हैं. यही कारण है कि दोनों राजनीतिक दल फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं. लेकिन जहां पर मौका मिल रहा है एक दूसरे को घेरने का उसका फायदा भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने उपचुनाव से ठीक पहले बड़ा दाव चला है. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ की राशि का अंतरण कर किसानों को शुभकामनाएं दी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव (By Election) सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच तनातनी जारी है. एक दूसरे को पटखनी दें लिए अब बीजेपी और कांग्रेस में सियासी तौर पर करो या मरो की स्थति बन गई है. को आधार बनाकर लड़े जाने वाले हैं. यही कारण है कि दोनों राजनीतिक दल फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं. लेकिन जहां पर मौका मिल रहा है एक दूसरे को घेरने का उसका फायदा भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने उपचुनाव से ठीक पहले बड़ा दाव चला है. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ की राशि का अंतरण कर किसानों को शुभकामनाएं दी.
इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों मैं आपको आश्वसत करता हूं कि ये जो 3 कानून बने हैं ये किसानों के हित में हैं। फालतू में विरोध करने की कोशिश हो रही है। ऐसे विरोध करने वालों का मैं विरोध करता हूं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश में मु.किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4000 रुपये का भुगतान किया जायेगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के समग्र विकास की दृष्टि से हमने ये फैसला किया है कि इनके हित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे- RCB6(4)के अंतर्गत राहत देना, पीएम किसान सम्मान निधि, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देना, प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि सभी योजनाओं को एक पैकेज के रूप में समाहित करके लागू करेंगे. हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं. हमने शून्य ब्याज दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया. किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हितलाभ दिया. हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि राज्य में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस इन उप-चुनाव के जरिए सत्ता में वापसी का सपना संजोए हुए है. यही कारण है कि कांग्रेस कई रणनीतियों पर एक साथ काम कर रही है. राज्य के इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग और आरक्षित वर्ग की जनसंख्या को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने इस वर्ग से जुड़े नेताओं को पहली कतार में रखना शुरू कर दिया है.
वहीं अब किसानों का मुद्दा उनके हाथ भी लग गया है. जिसे भुनाने के लिए कांग्रेस ने तो पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन कमलनाथ जो मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा हैं वो इसे भुनाने में लगे हैं. लेकिन शिवराज सिंह चौहान भी डाल-डाल तो पात-पात वाली चाल चल रहे हैं. किसानों को सौगात देखकर उन्होंने के बड़ा दाव चल दिया है.