MP Bye-Polls 2020: चुनावी समर में खूब शेयर हो रहे है वायरल वीडियो, बना नया प्रचार ल तरीका
कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव चिन्ह (File Photo)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा के उपचुनाव में राजनीतिक दल सोशल मीडिया को एक-दूसरे पर हमले करने का बड़ा हथियार बनाए हुए हैं. एक तरफ जहां नेताओं के पुराने बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तो वहीं नेताओं की जुबान फि सलने के बयान भी सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण राजनीतिक दलों के सार्वजनिक आयोजन कम ही हो पा रहे हैं और यही कारण है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दल- कांग्रेस (Indian National Congress) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

राज्य में कांग्रेस के 25 तत्कालीन विधायकों के पाला बदलने के कारण विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं. इस दौरान एक तरफ जहां कांग्रेस कमल नाथ सरकार के फैसलों के वीडियो सोशल मीडिया पर आमजन तक पहुंचाने में लगी है तो वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के बयानों के पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए है. इतना ही नहीं, दोनों राजनीतिक दल उन तस्वीरों और वीडियो को भी वायरल करने में लगे हैं जो प्रचार के दौरान जुबान फिसलने के कारण चर्चा में आए. यह भी पढ़े: Farm Bills 2020: कमलनाथ बोले-मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर लागू नहीं होंगे कृषि कानून

इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के मतदाताओं के सामने घुटने टेककर अभिवादन करने, मंत्री इमरती देवी के विकास कार्यो के लिए फर्जी नारियल न फोड़ने का बयान और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के बिकने वाले बयान के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी तरह पोहरी से कांग्रेस के उम्मीदवार हरिबल्लभ शर्मा का कमल नाथ को झूठ बोलने वाला नेता बताए जाने का बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.