MP By Poll Election 2020: शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर बड़ा हमला, कहा- फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपए उन्होंने नहीं किया जमा, मैंने सीएम बनते किया भुगतान
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव कई मायनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भविष्य तय करने वाले हैं. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान की साख दांव पर लगी हुई है. बीजेपी ने सिंधिया के साथ कांग्रेस को अलविदा कहने वाले सभी विधायकों को टिकट थमाया है. यही कारण है कि दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. कमलनाथ एक तरफ सिंधियां और शिवराज पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ सीएम चौहान हर मोर्चे पर कांग्रेस की सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं.
भोपाल, 9 अक्टूबर. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव (MP By Poll Election 2020) कई मायनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का भविष्य तय करने वाले हैं. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की साख दांव पर लगी हुई है. बीजेपी ने सिंधिया के साथ कांग्रेस को अलविदा कहने वाले सभी विधायकों को टिकट थमाया है. यही कारण है कि दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. कमलनाथ (Kamal Nath) एक तरफ सिंधियां और शिवराज पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ सीएम चौहान हर मोर्चे पर कांग्रेस की सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर सुवासरा विधानसभा में संबोधित करते फसल बीमा के प्रीमियम को लेकर कमलनाथ को आड़े हाथ लिया है.
उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने फसल बीमा के प्रीमियम का 2200 करोड़ रुपए जमा नहीं किया था. मुख्यमंत्री बनते ही मैंने 2200 करोड़ रुपए प्रीमियम की राशि जमा कर दी. साथ ही 3100 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेज दिया. यह भी पढ़े-MP By Poll Election 2020: अनूपपुर में कमलनाथ को दिखाए गए काले झंडे, कांग्रेस ने लगाया पथराव का आरोप
ANI का ट्वीट-
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनी तो हमें लगा कि ये सरकार वादे निभाएगी, वचन पूरा करेगी. लेकिन इन्होंने मध्य प्रदेश को दलालों का अड्डा बना दिया. गौर हो कि इसी वर्ष मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 समर्थक विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई थी.