मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: रुझानों के अनुसार खत्म होगा शिवराज का राज, सूबे में कांग्रेस की सरकार

राज्य में मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से हुई. डाक मतपत्रों की गिनती का दौर जारी है. राज्य में 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने वाला है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतगणना हो रही है. प्रारंभिक रुझानों के बीच सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के दिग्गज अपने-अपने घरों में कैद हैं.

(Photo: Facebook)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी हैं. पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है, शुरुआती रुझान जो सामने आ रहे हैं, उनमें सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. मौजूदा रुझानों के अनुसार कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी 99 सीटों पर लीड कर रही हैं. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी बुधनी सीट से आगे चल रहे हैं. राज्य में मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों से हुई.

डाक मतपत्रों की गिनती का दौर जारी है. राज्य में 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने वाला है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतगणना हो रही है. प्रारंभिक रुझानों के बीच सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के दिग्गज अपने-अपने घरों में कैद हैं.

यहां पढ़े चुनावों की पल-पल की अपडेट 

राज्य के 51 जिला मुख्यालयों के 230 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती हो रही है. 230 प्रेक्षकों की मौजूदगी में 306 हॉल में मतगणना हो रही है. दोनों दलों के नेता अपने-अपने घरों मे रहकर नतीजों पर खास नजर रखे हुए हैं. सभी बड़े नेता साढ़े 10 बजे के बाद ही घरों से बाहर निकलेंगे.

Share Now

\