मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें किसे मिला टिकट

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इसी के साथ पार्टी ने अबतक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

Photo: Twitter

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. इसी के साथ पार्टी ने अबतक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के एक बयान के मुताबिक, 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में, कांग्रेस ने रमेश दुबे को भिंड, प्रवीण पाठक को ग्वालियर दक्षिण, प्रीति अग्निहोत्री को इंदौर-1 और सुरजीत सिंह चड्ढा को इंदौर-4 से अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों की पहली सूची तीन नवंबर को जारी की थी, जिसमें 46 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया था. इसके अगले दिन पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.

कांग्रेस ने सोमवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. पार्टी को अभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक हैं.

Share Now

\