मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस को चुनौती देने के लिए अमित शाह गुरुवार को करेंगे 3 सभा, जानें पूरा कार्यक्रम

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का दिन निकल जाने के बाद गुरुवार से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान तेज हो रहा है

अमित शाह (Photo Credits: PTI)

भोपाल:  मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी का दिन निकल जाने के बाद गुरुवार से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान तेज हो रहा है और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करने वाले हैं. अमित शाह की आज तीन जन सभाएं होंगी. भाजपा के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आज इंदौर पहुंचेंगे. वहां से हेलीकप्टर द्वारा बड़वानी पहुंचकर 11.10 बजे सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानें किसे मिला टिकट

बड़वानी से 1.10 बजे शाजापुर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. शाजापुर से 2.20 बजे बड़नगर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे और इसके पश्चात इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे. भाजपा के अध्यक्ष शाह 26 नवंबर तक राज्य में छह दिन चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान वह राज्य के विभिन्न हिस्सों मे जनसभाएं करने के अलावा रोड शो भी करेंगे.

Share Now

\