मुंबई: बहुचर्चित राफेल डील को लेकर सियासी घमासान जारी है. पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप आए दिन मुद्दे को नई सुर्खियां दे रहें हैं. इसी कड़ी में ताजी प्रतिक्रिया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है. सीएम फडणवीस ने कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी आए दिन राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला करते रहते हैं. जबकि उन्ही के पार्टी के आधे लोग यह तक नहीं जानते हैं कि राफेल एक विमान है या कोई मोटर साइकिल.
बांद्रा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि "विपक्ष विकास की राजनीति से निपटने की स्थिति में नहीं है, यही कारण है कि, कांग्रेस राफले जैसे मुद्दों पर आधारहीन आरोपों को फैलाकर देश में भ्रम पैदा कर रही है." कांग्रेस अध्यक्ष हर जगह राफेल मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ देश में भ्रम फैला रहे हैं और आधारहीन आरोपों पर राजनीति कर रहें हैं, जबकि उन्ही के पार्टी के आधे लोग यह तक नहीं जानते हैं कि वास्तव में राफेल है क्या? राफेल एक एयर प्लेन है या कोई मोटर साइकिल. यह भी पढ़ें- राफेल डील: अभिनेता कमल हासन का बयान, कहा-हम आरोप नहीं लगा रहे, बस शक कर रहे
राफेल डील पर सीएम फडणवीस ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राफेल पहला ऐसा सौदा था जिसमें कोई मध्यस्थ शामिल नहीं था, यह सौदा दो सरकारों के बीच का है.फडणवीस ने आगे कहा कि सुरक्षा सौदों की बात आने पर पिछली यूपीए सरकार ने गोपनीयता की धारा को रखा था और अब कांग्रेस ही रक्षा सौदे के बारे में सार्वजनिक जानकारी मांग रही है. फडणवीस ने कहा कि राफेल विमानों की कीमत यूपीए सरकार द्वारा किए गए सौदे की तुलना में कम है और सीएजी की रिपोर्ट आने पर सबकुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूछताछ के लिए सीएजी को एक पत्र लिखा है, सीएजी की रिपोर्ट इस सौदे की तस्वीर को साफ करेगी जिसके बाद कांग्रेस कहीं मुहं दिखाने लायक नहीं बचेगी. यह भी पढ़ें- राफेल डील: संबित पात्रा ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाया बड़ा आरोप, राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ