नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) का नाम शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) कर दिया गया है. यह अहम निर्णय मोदी कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही केंद्र ने नई शिक्षा नीति को भी हरी झंडी दी है. खबर है कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) के इस फैसले से जुड़ी डिटेल जानकारी शाम 4 बजे प्रेस वार्ता के दौरान दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र को प्रस्ताव दिया था कि मंत्रालय का मौजूदा नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय किया जाए. यही कारण है कि मोदी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मानते हुए हरी झंडी दिखाई है. इस फैसले के बाद अब पुरे शिक्षा सेक्टर में एक ही रेगुलेटरी बॉडी होगी जिससे शिक्षा क्षेत्र में अव्यवस्था को आसानी से खत्म किया जाएगा. यह भी पढ़ें-10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा यथासंभव आयोजित करने को तैयार, मूल्यांकन होगा शुरू: मानव संसाधन विकास मंत्रालय
ANI का ट्वीट-
Ministry of Human Resource and Development (MHRD) renamed as Ministry of Education. The announcement to be made later today. pic.twitter.com/shM4QrDg6m
— ANI (@ANI) July 29, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD) की तरफ से कई फैसले छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर लिए गए हैं.जिसमें ऑनलाइन कक्षाओं को चलाना,एडमिशन सहित परीक्षा के परिणामों का समावेश है.