CAA और NRC को लेकर ममता बनर्जी का अमित शाह पर बड़ा हमला, कहा- आपने 'सबका साथ-सबका विश्वास' नहीं, सबका सर्वनाश किया
ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध बंगाल के बाद उत्तर भारत में पहुंच गया है. जिसके चलते आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर आक्रामक रहने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर बड़ा हमला बोला है. ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कोलकाता के हावड़ा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी  देश में दंगे करवाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. पश्चिम बंगाल के सीएम ने आगे कहा कि अमित शाह ने 'सबका साथ-सबका विश्वास' नहीं, 'सबका सर्वनाश' किया है.

अमित शाह को आड़े हाथ लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आपको अपना काम समझना चाहिए, उनका काम देश में आग लगाना नहीं है. जब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में आग लग रही है, तो आप ‘होगा ही होगा’ क्यों कह रहे हो. सीएम ममता ने कहा कि कितने जेल बनाओगे, कितने डिटेंशन कैंप बनाओगे, पहले नक्शा दिखाओ.. हम भी देखते हैं कि कितने जेल बनाओगे. यह भी पढ़े-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश जल रहा है और प्रधानमंत्री कपड़ों की बात कर रहे हैं

ममता बनर्जी का अमित शाह पर बड़ा हमला-

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जबतक भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में नहीं थी, तो शांति थी. लेकिन आज देखो, कश्मीर जल रहा है और त्रिपुरा भी जल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहती हूं कि अपनी पार्टी को समझाएं, अब आप सिर्फ भाजपा के नेता नहीं बल्कि देश के गृह मंत्री भी हैं.