कोलकाता: नागरिकता संशोधित कानून (Citizenship Act 2019) के विरोध देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. पश्चिम बंगाल में भी विरोध जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें पीएम ने कहा था कि दंगों में शामिल लोगों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है. पीएम ने झारखंड की अपनी रैली में कहा था, 'ये जो आग लगा रहे हैं, ये कौन हैं उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, 'पूरा देश जल रहा है और वे लोग कपड़ों के बारे में बात कर रहे हैं, जो आपने पहन रखे हैं. ममता बनर्जी ने कहा, ' टोपी पहनने का मतलब यह नहीं है कि आप मुस्लिम हैं. क्या आप मुझे और मेरे कपड़े देखकर बता सकते हैं कि मैं कौन हूं?'
ममता बनर्जी ने कहा, 'हमारा नारा है बंगाल में न तो नागरिकता कानून और न ही NRC.' ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी के डर से 30 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? ममता बनर्जी ने कहा, 'जामिया मिलिया इस्लामिया घटना 15 दिसंबर को हुआ. जामिया में बाथरूम के अंदर छात्रों को पीटा गया. यह गलत है. हम इस देश को जाति धर्म के नाम पर बांटना बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला-
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Jadavpur: You cannot make out who we are just from our clothes. Wearing a cap doesn't mean you are a Muslim. Can you judge who I am by my clothes? #CitizenshipAmendmentAct #NRC https://t.co/MKATklEHos pic.twitter.com/wFY1scOUH5
— ANI (@ANI) December 17, 2019
बता दें कि ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा था, जब तक यह वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम अपना विरोध जारी रखेंगे. केंद्र सरकार मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहती है, तो आप कर सकते हैं, लेकिन मैं पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून और एनआरसी को कभी अनुमति नहीं दूंगी.
ममता ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि केवल वह यहां रहे और बाकी सभी को छोड़ दिया जाए. भारत सबका है. अगर सबका साथ नहीं रहेगा तो विकास कैसे होगा? बनर्जी ने कहा कि नागरिकता कानून किसके लिए है? हम सभी नागरिक हैं.