Modi Cabinet Expansion: चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- अगर पशुपति पारस को LJP कोटे से मंत्री बनाया तो कोर्ट जाएंगे, पीएम मोदी को लिखा पत्र

चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति पारस का एलजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है. अगर उन्हें एलजेपी सांसद के तौर पर मंत्री बनाया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा.

Modi Cabinet Expansion: चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- अगर पशुपति पारस को LJP कोटे से मंत्री बनाया तो कोर्ट जाएंगे, पीएम मोदी को लिखा पत्र
चिराग पासवान व पशुपति पारस (Photo Credits PTI)

Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट का विस्तार एक से एक से दो दिन के अंदर होने वाला है. अब तक मोदी सरकार की तरफ से कुछ इसी तरह की खबर है. क्योंकि मोदी कैबिनेट में जिन नेताओं को शामिल किया जाने वाला है. वे नेता एक- एक करके दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि रामविलास पासवान की जगह उनके भाई पशुपति कुमार पारस (Pshupati kumar Paras) को मंत्री बनाया जा सकता है. इन अटकलों के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने चाचा को मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री को खत लिखा है.

चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति पारस का एलजेपी कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से सूचित किया है. अगर उन्हें एलजेपी सांसद के तौर पर मंत्री बनाया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा. निर्दलीय सांसद या जेडीयू कोटे से उन्हें मंत्री बनाया जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. यह भी पढ़े: Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? दिल्ली रवाना होने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में की पूजा

दरअसल पशुपति पारस को मंत्री बनाये जाने के खबरों के बीच ही उन्हें पटना में एक कपड़े की दुकान पर देखे गए. पता चला कि वो थोक भाव में बंडी और कुर्ता सिलवा रहे हैं. खबर यह भी है कि उन्हें सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह का फोन भी आया है. ऐसे में मोदी कैबिनेट में उनके मंत्री बनने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.

सूत्रों के हवाले से जो खबर है उसके मुताबिक, मोदी कैबिनेट का विस्तार 8 जुलाई को हो सकता है. मोदी के नए मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इन नेताओं में एलजेपी कोटे से रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. ज्ञात हो कि मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती हैं.


संबंधित खबरें

Bharat Bandh Today: भारत बंद का बिहार में व्यापक असर, ट्रेन-हाईवे जाम, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी आंदोलन में होंगे शामिल

Bharat Bandh Today: आज ट्रेड यूनियंस का भारत बंद और विपक्ष का चक्का जाम, जानें कहां दिख रहा है इसका असर

PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Dreamliner दुनिया के सबसे सुरक्षित विमान में से एक, अहमदाबाद हादसे पर एयर इंडिया की सफाई

\