Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में JDU ने मांगे 4 मंत्री पद? जानें ये कौन नेता हैं जिन्हें मिल सकती है सरकार में जिम्मेदारी

मोदी कैबिनेट का विस्तार एक से दो दिन में होने वाला है. मोदी कैबिनेट के इस विस्तार में जेडीयू कोटे से भी मंत्री बनाया जा सकता है. नीतीश कुमार की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसके बारे में सब तय कर रहे हैं. इस बीच मीडिया के हवाले से यह भी खबर है कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू की तरफ से चार पद मांगे गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार व पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट का विस्तार एक से दो दिन में होने वाला है. मोदी कैबिनेट के विस्तार में जेडीयू कोटे से भी इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RP Singh) इसके बारे में सब तय कर रहे हैं. इस बीच मीडिया के हवाले से यह भी खबर है कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू की तरफ से चार मंत्री पद मांगे गए हैं.

खबरों के अनुसार इन चार नेताओं में माना जा रहा है कि सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाह, रामनाथ ठाकुर और जहानाबाद से सांसद चंदेश्वर प्रसाद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चाहेंगे, वही होगा. उन्होंने कहा कि किसी फॉर्मुले के बारे में जानकारी नहीं है. यह भी पढ़े: Modi Cabinet Expansion: कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा के बीच पीएम मोदी ने अमित शाह के साथ की बैठक, इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

बता दें कि मोदी कैबिनेट का विस्तार 8 जुलाई को होने वाला है. हालांकि मोदी सरकारी की तरफ से अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है कैबिनेट विस्तार को लेकर पीएम मोदी के साथ नेताओं की बैठक हो चुकी है और गुरुवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार होगा. क्योंकि बीजेपी की तरफ से मोदी सरकार के नए कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों में अब तक दो चेहरे मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम से पूर्व सीएम सर्बानन्द सोणोवाल मंत्रिमंडल के विस्तार में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.

Share Now

\