Modi Cabinet 2.0: मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश के थावर चंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल को मिली जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के बाद उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाया.

मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री (Photo Credits: Twitter/File Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के बाद उनके मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शपथ दिलवाई. इस अवसर पर देश-विदेश के कई बड़े नेता उपस्थित थे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में 8 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है.

पीएम मोदी पहले बीजेपी के नेता हैं जो अपने पांच वर्ष के कार्यकाल को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गये हैं. भारत ने बिमस्टेक देशों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया था. इसके अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. वहीं मॉरिशस, नेपाल और भूटान के प्रधानमंत्री भी समारोह में हिस्सा लेंगे. साथ ही देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस अवसर पर मौजूद थी.

पीएम मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, थावर चंद गहलोत और प्रह्लाद पटेल को शामिल किया है.

मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक प्रमुख सदस्य के रूप में शामिल किया जाने का अनुमान लगाया गया था. ऐसी अटकले थी की उन्हें कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 में से 28 संसदीय सीटें जीतीं. पार्टी के 28 विजेताओं में से केपी यादव सहित 12 ऐसे नेता है जो पहली बार जीते हैं और संसद जाने वाले है. केपी यादव ने गुना से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया. सूबे से ढाल सिंह बिसेन, दुर्गा दास उइके, संध्या राय, महेंद्र सिंह सोलंकी, विवेक नारायण शेलवल्कर, हिमाद्री सिंह अन्य प्रमुख चेहरे हैं, जो अपनी सीटों पर जीत दर्ज कर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं.

Share Now

\