नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 2019 के लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद आज राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 68 साल के नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है. बिहार (Bihar) से ये नेता मंत्री बनने जा रहे हैं.
देखें बिहार के मंत्रियों की लिस्ट-
रविशंकर प्रसाद
गिरिराज सिंह
अश्विनी कुमार चौबे
नित्यानंद राय
आर. के. सिंह
रामविलास पासवान
बिहार से इस बार बीजेपी के अलावा जनता दल यू (JDU) और लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने जा रही है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने सरकार में जनता दल यू के प्रतिनिधित्व पर चर्चा की थी. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें उसके अध्यक्ष रामविलास पासवान को मोदी सरकार में उसके प्रतिनिधि के तौर पर शामिल करने की सिफारिश की गई थी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी को यूपी और बिहार में गठबंधन से हुआ फायदा, 120 में से 102 सीटों पर जमाया कब्जा
Shri Ram Vilas Paswan takes Oath of Office and Secrecy during the #SwearinginCeremony at Rashtrapati Bhawan#ModiSarkar2 #ModiSwearingIn @irvpaswan pic.twitter.com/pLq8CUzPUV
— PIB India (@PIB_India) May 30, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा 2019 के चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़े थे, जबकि एलजेपी ने छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इसमें बीजेपी ने सभी 17 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जेडीयू ने 17 में से 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. एलजेपी ने भी सभी छह सीटों पर जीत का परचम लहराया.