MNS प्रमुख राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हुई चर्चा: रिपोर्ट
राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. राज ठाकरे ने 10 जनपथ पर जाकर मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार बैठक में दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र चुनावों के मुद्दे पर लेकर चर्चा की. दोनों के बीच यह मुलाकात 40 मिनट तक चली. मीडिया की मानें तो ईवीएम (EVM) को लेकर भी राज ठाकरे (Raj Thackeray) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बातचीत हुई.

वहीं दूसरी तरफ अगर महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक माहौल की बात करें तो, कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) गठबंधन लोकसभा चुनाव में हार की ठीक से समीक्षा भी नहीं कर पाया है और अब उनके सामने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) आने वाले हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) भरोसे उतरने की तैयारी में दिख रही है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: राज ठाकरे भी नहीं बचा पाए कांग्रेस-एनसीपी की डूबती नैया

कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को विपक्षी खेमे में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन आक्रामक अभियान चलाने वाले राज ठाकरे (Raj Thackeray) फिलहाल अपने विकल्पों का खुलासा नहीं कर रहे हैं. यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया तो राज ठाकरे बोले- मोदी को माफ नहीं करेगा देश

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने पिछले सप्ताह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से नई दिल्ली (New Delhi) में मुलाकात की थी. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पार्टियों का आपस में विलय हो जाएगा, लेकिन राकांपा (एनसीपी) ने इसे अफवाह बताया. दूसरी ओर बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) ने विपक्ष को आगे भी पटखनी देने के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.