मिजोरम विधानसभा 2018 नतीजे: रुझानो के अनुसार कांग्रेस की जाएगी सत्ता, MNF बनाएगी सरकार

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस (Congress) को 34, एमएनएफ (MNF) को 5 और और एमपीसी (MPC) को 1 सीट मिली थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: IANS)

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने कहा कि राज्य के 13 केंद्रों के 40 हॉल में मतगणना शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी के लिए मिजोरम से एक बुरी खबर है. राज्य में पिछले दस साल राज करने वाली कांग्रेस पार्टी के हाथ से सत्ता हाथ से जाता हुआ दिखा रहा है. चुनाव परिणाम के नतीजों को देखे को मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) 24 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री लाल थनहावला अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहां पिछले दो बार से कांग्रेस की सरकार थी. सूबे की सरकार ने मगर मिजो नेशनल फ्रंट के पक्ष में वोटिंग की है. कांग्रेस और एमएनएफ दोनों ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, भाजपा 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

यहां देखे पांचो राज्यों के नतीजे 

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस (Congress) को 34, एमएनएफ (MNF) को 5 और और एमपीसी (MPC) को 1 सीट मिली थी.

Share Now

\