Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "हम इंतजार कर रहे हैं कि कांग्रेस ज़ल्द फ़ैसला लें, मेरी बात मानोगे तो BJP 100 के नीचे आएगी". आपको बता दें कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर मोदी सरकार के खिलाफ बड़ी चुनौती पेश करना चाहते हैं. Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तंज, कहा- नीतीश कुमार बिहार में उधार के तेल से खुद के दीये को रोशन कर रहे
भाकपा (माले ) के 11 वें अधिवेशन में शनिवार को पर संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ राष्ट्रीय कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाजपा की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन आज आजादी की लड़ाई को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं और नया इतिहास बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी के बाद देश दो भागों में बंट गया लेकिन देश में विभिन्न धर्मों को मानने वालों में लंबे समय से एकता रही है. हम सबको इस एकता को और मजबूत करना है.
उन्होंने आगे कहा कि देश में व्यापक विपक्षी एकता का निर्माण हो, यह समय की मांग है. हम कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने मंच पर बैठे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद से कहा कि यह संदेश कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दिया जाए. यदि हम सभी मिलकर चले तो भाजपा 100 के नीचे आ जाएगी.
"हम इंतजार कर रहे हैं कि कांग्रेस ज़ल्द फ़ैसला लें, मेरी बात मानोगे तो BJP 100 के नीचे आएगी"
◆ बिहार के CM @NitishKumar का बयान
Nitish Kumar | #NitishKumar pic.twitter.com/gSx3GuWWOt
— News24 (@news24tvchannel) February 18, 2023
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार में तो कोई दिक्कत नहीं है. हम चाहते हैं कि देश में अधिक से अधिक पार्टी एकजुट हों. उन्होंने कहा कि हमारी एक ही ख्वाहिश है देश को एकजुट करना, देश को अलग करने वाली ताकतों को खत्म करना. हम पहले भी साथ चले थे और एक बार फिर साथ चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि साल भर पहले भाजपा से अलग होने की बात हमारी पार्टी में चल रही थी और अंतत: हम उनसे अलग हो गए. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आज काम कर रहे हैं. भाजपा से अलग होने पर सभी ने स्वागत किया. अब अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करके लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, तभी भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी.