Mission 2024: बीजेपी को जीरो बनाने का मिशन, विपक्ष को एकजुट करने के लिए ममता बनर्जी और नीतीश कुमार खेल रहे बड़ा दांव

कोलकाता: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (NItish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान विपक्षी एकता का बिगुल फूंका. सीएम ममता ने कहा, 'अगर बिहार में सर्वदलीय बैठक होती है तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है. लेकिन सबसे पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम एकजुट हैं. Bihar Politics: बिहार भाजपा अध्यक्ष का नीतीश पर तंज, कहा, 'बिचौलिया' बनकर दूसरे राज्यों में घूम रहे.

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि बीजेपी शून्य हो जाए. मीडिया के समर्थन और झूठ से वे एक बड़े नायक बन गए हैं. हमें कोई व्यक्तिगत अहंकार नहीं है, हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं.'

देखें Video:

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए. बंगाल सीएम ने कहा- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीजेपी के खिलाफ अच्छा काम किया है. मैंने आज इनका स्वागत किया है. आज हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बाते हुई हैं.

राज्य सचिवालय में हुई इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीएम ममता के साथ हमारे लंबे समय के रिश्ते हैं. बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है. सभी पार्टियां आपस में बात चीत करें और आगे का सब तय करें. आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा. जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा, 'अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.