दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने परिसरों को प्लास्टिक मुक्त करने का किया फैसला, कागज के थैलों का होगा प्रयोग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने तहत आने वाली इकाइयों के आधिकारिक परिसरों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों से अपील की थी कि वे एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करें. स्वच्छ एवं हरित पर्यावरणीय पहल को लागू करना समय की मांग है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने अपने तहत आने वाली इकाइयों के आधिकारिक परिसरों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का फैसला किया है. मंत्रालय अपने कर्मियों को पुन: उपयोग में आ सकने वाले कागजों एवं थैलों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में देशवासियों से अपील की थी कि वे एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक (Plastic) का उपयोग बंद करें.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने अर्थव्यवस्था को दी है गति: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
एक आधिकारिक आंतरिक संवाद में कहा गया, ‘‘सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फैसला किया है कि मंत्रालय से संबद्ध सभी मुख्य सचिवालय एवं मीडिया इकाइयां प्रभागों को एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देना चाहिए.’’ इसमें कहा गया है कि स्वच्छ एवं हरित पर्यावरणीय पहल को लागू करना समय की मांग है. यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है.