MP By-Election 2020: कांग्रेस से BJP में शामिल हुए मंत्री सुरेश राठखेड़ा विवादों में फंसे, कहा- मैं बिका जरूर, लेकिन आप लोगों की खातिर बिका

मध्यप्रदेश के एक और मंत्री अपने बयान के चलते विवादों में पड़ गए हैं. उन्होंने खुद के बिकने की बात कही थी. अब वे सफाई दे रहे हैं कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया जा रहा है. मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र का है, यहां उप-चुनाव लड़ रहे है मंत्री सुरेश राठखेड़ा. वे शनिवार को भौराना गांव में थे जहां जनसभा में उन्होंने अपनी बात कही.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

शिवपुरी/मध्य प्रदेश, 11 अक्टूबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक और मंत्री अपने बयान के चलते विवादों में पड़ गए हैं. उन्होंने खुद के बिकने की बात कही थी. अब वे सफाई दे रहे हैं कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया जा रहा है. मामला शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के पोहरी विधानसभा क्षेत्र का है, यहां उप-चुनाव लड़ रहे है मंत्री सुरेश राठखेड़ा. वे शनिवार को भौराना गांव में थे जहां जनसभा में उन्होंने अपनी बात कही. इसी सभा का उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रह हैं कि, लोग तुम्हारे पास आएंगे, डमरू बजाते हुए और कहेंगे कि सुरेश राठखेड़ा (Suresh Rathkheda) को वोट मत देना, उसने तुम्हें बेच दिया.

मैं बिका जरूर, लेकिन आप लोगों की खातिर बिका. मैं बिका तो महाराज के साहब के साथ गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राठखेड़ा ने सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने सभा में कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी बदलने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: MP By-Elections 2020: BJP ने उम्मीदवारों की सूची के जरिए दिया संतुलन का संदेश, कांग्रेस से 25 पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल

गौरतलब है कि सुरेश राठखेड़ा ने कांग्रेस से विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा को इस समय भाजपा ने पोहरी से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Share Now

\