कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मिलिंद देवड़ा ने की सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पैरवी, प्रियंका गांधी पर दिया ये जवाब
मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की वकालत की है. देवड़ा ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस बयान से सहमत हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष किसी युवा को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ये खूबियां हैं और वे संगठन को ताकत प्रदान कर सकते हैं.
मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नाम की वकालत की है. दरअसल, मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि वह पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस बयान से सहमत हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) किसी युवा को होना चाहिए, जिसके पास चुनावी (Electoral), प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव हो और जिसका पूरे देश में प्रभाव हो. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ये खूबियां हैं और वे संगठन को ताकत प्रदान कर सकते हैं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर मिलिंद देवड़ा ने कहा कि हां अगर वह आती हैं और पार्टी का नेतृत्व करती हैं तो मुझे खुशी होगी, लेकिन जब गांधी परिवार (Gandhi Family) ने स्पष्ट कर दिया है कि अगला पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होना चाहिए तो फिर इसकी संभावना नहीं है.
दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफे के औपचारिक ऐलान के बाद से नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के नामों को लेकर चल रही अटकलों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसी युवा नेता को पार्टी की कमान सौंपने की पैरवी की थी. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा था, 'राहुल गांधी के इस्तीफे के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के बाद पार्टी को इस समय एक युवा नेता की ही जरूरत है.' उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस कार्य समिति (CWC) से मेरा आग्रह है कि किसी ऐसे युवा नेता को ही पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपने के बारे में सोचे, जो अपनी देशव्यापी पहचान और जमीन से जुड़ाव के जरिए लोगों को उत्साहित कर सके.'
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसी युवा नेता को चुनने की वकालत करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त होंगी. पार्टी महासचिव पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा था कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा था, ‘पार्टी की बागडोर अपने हाथों में लेने के लिए प्रियंका बिल्कुल सही पसंद होंगी. लेकिन यह पूरी तरह से कांग्रेस कार्य समिति पर निर्भर करता है. सीडब्ल्यूसी ही इस मामले पर फैसला लेने के लिए अधिकृत है.’ यह भी पढ़ें- 10 अगस्त को होगी CWC की बैठक, नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर हो सकती है चर्चा
बता दें कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति के बीच कांग्रेस ने आगामी 10 अगस्त को पार्टी की कार्य समिति की बैठक बुलाई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला हो सकता है.
भाषा इनपुट