लोकसभा चुनाव 2019: क्या मेरठ में जीत की हैट्रिक लगाएगी BJP? जानें इस सीट से कौन चल रहा है आगे ?
सियासी पारा चरम पर ( फाइल फोटो )

मेरठ लोकसभा चुनाव सीट के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. मेरठ से बसपा ने हाजी मोहम्मद याकूब कुरैशी को मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी सांसद राजेंद्र अग्रवाल को मैदान में फिर से उतार के जीत का दांव खेला है. तो कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. यूपी के 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश पर एग्जिट पोल के नतीजों में सपा-बसपा के गठबंधन को आगे बताया है. साल 2014 में बीजेपी ने यहां से 72 सीटों पर जीत हासिल कर इतिसाह रच दिया था.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिंदु मेरठ दिल्ली से नजदीक है. क्रांतिधरा भूमि माने जाने वाली मेरठ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बेहद महत्वपूर्ण सीटों में गिनी जा रही है. यहां भारतीय सेना की एक छावनी है और सर्राफा बाजार है. शहर में कुल चार विश्वविद्यालय हैं. पिछले दो बार से यहां बीजेपी का परचम लहरा रहा है.  बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल यहां से लगातार दो बार सांसद चुने जा चुके हैं. वहीं साल 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत इसी सीट से की है. लेकिन इस बार बीजेपी एक तरफ तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा और बसपा हैं, माना जा रहा है कि इस बार कांटे की टक्कर है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: सहारनपुर में महागठबंधन और कांग्रेस की लड़ाई में बीजेपी के राघव लखनपाल मार सकते हैं बाजी

2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: राजेंद्र अग्रवाल, कुल वोट मिले 5,32,981, 47.86%

बहुजन समाजवादी पार्टी: मोहम्मद शाहिद, कुल वोट मिले 3,00,655, 27.00%

समाजवादी पार्टी: शाहिद मंजूर, कुल वोट मिले 2,11,759, 19.01%

कांग्रेस: नगमा, कुल वोट मिले 42,911, 3.85%

जाने क्या है मेरठ का जातीय समीकरण

साल 2011 के आंकड़ों के अनुसार मेरठ की आबादी लगभग 35 लाख है. जिसमें 65 प्रतिशत हिंदू, 36 प्रतिशत मुस्लिम आबादी हैं. यहां वोटरों की संख्या 1964388 के करीब है. जिसमें 55.09 प्रतिशत पुरुष और 44.91 प्रतिशत महिला वोटर हैं. वहीं साल 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 63.12 फीसदी रहा.

मेरठ में 5 विधानसभा क्षेत्र

मेरठ लोकसभा के साथ हापुड़ का कुछ क्षेत्र भी जुड़ता है. जिसमें 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन 5 विधानसभा क्षत्रों में मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और हापुड़ की सीट है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019 VIP सीट: जानिए क्यों है गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल, पढ़ें पूरा इतिहास

गौरतलब हो कि देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग (EC) ने भी आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सियासी पारा अपने चरम पर है. ऐसे में चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन कोई कोरकसर बाकी नहीं रख रही है. इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.