एमसीडी चुनाव : दो घंटे की मतगणना के बाद बीजेपी आगे, 'आप' दे रही टक्कर
एग्जिट पोल ने आप की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है.एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है.
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 110 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 100 सीटों पर आगे है. आधिकारिक रूझानों के अनुसार, कांग्रेस 9 वाडरें में, तीन पर निर्दलीय जबकि एक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आगे चल रही है.
आप ने विश्वास जताया कि शुरूआती रुझानों के बावजूद एमसीडी चुनावों में कुल 250 सीटों में से 180 से अधिक सीटें जीतेगी.
नगर निगम के 250 वाडरें के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एग्जिट पोल ने आप की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है.एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में है.
सोमवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक 30 वार्ड वाले चांदनी चौक में 20 वार्ड आप को जा सकते हैं जबकि बीजेपी को 10 वार्ड जीतने का अनुमान लगाया गया था.
पूर्वी दिल्ली में 36 वार्ड हैं जिनमें आप 22 सीटें जीत सकती हैं, उसके बाद भाजपा 14 पर
एग्जिट पोल ने आगे भविष्यवाणी की है कि उत्तर-पूर्व जिले के 41 वाडरें में से 21 भाजपा के पास जाएंगे, उसके बाद 17 पर आप, 2 पर कांग्रेस, जबकि एक वार्ड अन्य के पास जाएगा.