मायावती पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- बहन जी आप चिंता न करें, हम सुरक्षित हैं
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर दिए गए बयान का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने मायावती से कहा, 'आप हमारे लिए चिंता मत कीजिए, हमारी पार्टी में सभी बिल्कुल सुरक्षित,अच्छे पेशवर लोग है.' निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगे कहा, ' बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का प्रधानमंत्री और उनकी निजी जिंदगी और बीजेपी (BJP) में महिलाओं पर दिया गया घटिया बयान निराशाजनक है. मैं मायावती को बताना चाहती हूं कि आप निश्चिंत रहिए और भरोसा रखिए, हम बिल्कुल सुरक्षित हैं और पार्टी के साथ हमारे बिल्कुल पेशेवर संबंध हैं.'

जानिए मायावती ने क्या कहा था?

बता दें कि अलवर गैंगरेप मामले को लेकर मायावती और पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच रविवार को मायावती (Mayawati) ने प्रधानमंत्री पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा था कि विवाहित महिलाएं घबराती हैं कि कहीं मोदी खुद की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग न करवा दे. यह भी पढ़े-मायावती ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- अपनी पत्नी को छोड़ने वाला व्यक्ति दूसरों की पत्नी और बहनों की इज्जत कैसे कर सकता है?

उन्होंने सोमवार को अपनी गोरखपुर की रैली में भी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि मोदी को ध्यान में रख कर चलना चाहिए कि उन्हें सभी विपक्षी दल गाली क्यों दे रहे हैं.

मायावती (Mayawati) ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते यहां तक कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को भी छोड़ दिया.' उन्होंने कहा, 'मोदी अगर राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़ सकते हैं तो फिर देश की मां व बहनों को वह कैसे न्याय दे सकते हैं. वह इनको कैसे सम्मान देंगे.'