लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच छिड़ी जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को मायावती ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बीएसपी प्रमुख ने कहा है कि महिलाओं की इज्जत की बात करने वाले पीएम मोदी महिलाओं की इज्जत क्या करेंगे. जो खुद की पत्नी को छोड़ दिया हो. मायावती इसके पहले रविवार को प्रधानमंत्री पर नया शिगूफा जो गरीब की जाति है वहीं मेरी भी जाती है शिगूफा छोड़ने का आरोप लगते हुए हमला किया था.
मायावती ने अपने इस बयान के दौरान महिलाओं की इज्जत नहीं करने को लेकर आरोप लगाने के बाद राजस्थान के अलवर गैंगरेप (Alwar gang rape) को लेकर भी निशाना साधा, उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के वोट के फायदे के लिए वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. बीएसपी प्रमुख ने पीएम मोदी को इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलने को लेकर उन्होंने गंदी राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.
Mayawati,BSP: Narendra Modi was silent on Alwar gangrape case. He's trying to play dirty politics over it. So that in the elections his party can be benefited. It is extremely shamefully. How can he respect others' sisters& wives when he has left his own wife for political gains? pic.twitter.com/kENKVBG6YU
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2019
जानें पीएम गरीब जाति के है बयान पर मायावती ने क्या कहा था
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी ने नया चुनावी शिगूफा छोडा है कि उनकी जाति वही है, जो गरीब की जाति है. मायावती ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने अब लोगों को वरगलाने के लिए कल से एक नया चुनावी शिगुफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है जो गरीब की जाति है ''उन्होंने टवीट कर कहा, ''चुनावी स्वार्थ हेतु मोदी न जाने क्या-क्या छल करें. लेकिन 5 साल तक करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि की दुर्दशा के लिए जनता उन्हें कैसे माफ कर सकती है. (इनपुट भाषा)