राफेल को लेकर मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सत्यानाश! देश की यह कैसी चौकीदारी?
लोकसभा चुनाव से पहले राफेल का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है...
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले राफेल का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "केंद्र ने सर्वोच्च अदालत में अत्यंत चौंकाने वाला रहस्य का खुलासा किया कि राफेल विमान खरीद से संबंधित अहम व गुप्त दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. सत्यानाश! मोदी सरकार द्वारा देश की यह कैसी चौकीदारी? क्या देशहित व देश की सुरक्षा वाकई मजबूत हाथों में है? सोचना पड़ेगा."
यह भी पढ़ें: राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री राफेल मामले की जांच से क्यों डर रहे हैं
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में सरकार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज चोरी हो गए हैं. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सर्वोच्च अदालत में कहा कि रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज किसी कर्मचारी द्वारा चुराए गए हैं.
इसकी जांच चल रही है. यह बेहद संवेदनशील मामला है. इसके बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेसवार्ता कर सरकार पर निशाना साधा है.