मटिया महल विधानसभा सीट- दिल्ली की इस सीट पर आप ने फिर मारी बाजी, मुस्लिम बहुल सीट पर बीजेपी दुसरे नंबर पर
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit-PTI)

Matia Mahal Winner Shoaib Iqbal: दिल्ली के सबसे पुराने इलाकों में शुमार मटिया महल विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार एकतरफा जीत की ओर बढ़ गए हैं. यहां आप अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 50,000 वोटों से जीत रही है. खास बात यह कि मटिया महल विधानसभा सीट पर कांग्रेस मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी भी नहीं रही. मुस्लिम बहुल इलाका होने के बावजूद यहां बीजेपी दूसरे नंबर पर है. चांदनी चौक व जामा मस्जिद से सटी मटिया महल सीट से शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे पूर्व कांग्रेसी नेता शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. मुस्लिम बहुल इलाका होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी यहां लगभग 20 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस की स्थिति यहां अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले और ज्यादा खराब है. कांग्रेस को महज 3.83 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए यहां उसकी जमानत जब्त होना तय माना जा रहा है.

मटिया महल जामा मस्जिद के ठीक सामने पढ़ने वाला रिहायशी इलाका है. यह क्षेत्र मुगल बादशाह शाहजहां के जमाने से अस्तित्व में है. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मटिया महल में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया है. कांग्रेस ने यहां अपने भरोसेमंद उम्मीदवार मिर्जा जावेद अली को मैदान में उतारा था. जावेद अली को सिर्फ 3379 मत हासिल हुए हैं.

आम आदमी पार्टी और शोएब इकबाल को मटिया महल से मिली इस शानदार जीत के बाद कई उत्साहित युवाओं नें मस्जिद के समीप तिरंगा झंडा फहरा कर अपनी खुशी का इजहार किया. आम आदमी पार्टी के नेता नूरुल हसन ने कहा, "मटिया महल की जीत बाकी सभी पार्टियों के लिए एक सबक है. यहां हमारे चुनाव में सभी धर्म, संप्रदाय के लोगों ने मिलकर साथ काम किया है."

विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरे जाने की आखिरी तारीख से महज कुछ दिन पहले कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए शोएब इकबाल यहां 67,110 वोट के साथ अजेय स्थिति में पहुंच चुके हैं. शोएब इकबाल इससे पहले भी तीन बार मटिया महल विधानसभा से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि पिछला चुनाव वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार गए थे.

बीजेपी ने यहां अपने कद्दावर नेता रविंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा था. नगर निगम चुनाव में रविंद्र गुप्ता अपना लोहा मनवा चुके हैं. वह उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बावजूद इसके गुप्ता यहां आम आदमी पार्टी को कहीं भी टक्कर नहीं दे सके. गुप्ता को मटिया महल विधानसभा चुनाव में कुल 16,914 वोट हासिल हुए. करीब 20 प्रतिशत वोट हासिल करने के बावजूद रविंद्र गुप्ता यहां शोएब इकबाल से 50,196 वोटों से पिछड़ गए.