माओवादियों ने दी महाराष्ट्र के CM को जान से मारने की धमकी, पत्र में गढ़चिरोली मुठभेड़ का जिक्र

माओवादी संगठनों द्वारा मिले दोनों पत्रों में गढ़चिरौली मुठभेड़ों का जिक्र किया गया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 37 नक्सलियों को मार गिराया था. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर ही है.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits PTI)

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की माओवादियों द्वारा साजिश रची जाने की खबर सामने आने के बाद अब एक खबर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर सामने आयी है. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  और उनकी फैमली के सदस्यों को धमकी भरे दो पत्र मिले हैं.  इससे पहले पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश का खुलासा पुणे पुलिस के हाथ में लगे दस्तावेज से हूआ है. गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी संगठनों के दो पत्र मिले हैं जिसमें महाराष्ट्र के सीएम और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी गई है.

बता दें कि माओवादी संगठनों द्वारा मिले दोनों पत्रों में गढ़चिरौली मुठभेड़ों का जिक्र किया गया है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 37 नक्सलियों को मार गिराया था. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर ही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान नंदू के रूप में हुई थी, जो कि दमन का कमांडर बताया जा रहा था.

Share Now

\