नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी (PM Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आने से इनकार कर दिया है. वहीं इस कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर तंज कसते हुए कहा कि, 'उनको आना भी नहीं चाहिए. जैसे उन्होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून खराबा किया. उनके पास नजर कहां है कि ऐसी सभा में बैठकर लोगों से आंख मिलाएं. वहीं मनोज तिवारी के इस बयान के बाद एक बार मामला गरमा गया है.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा था, हमने अपने कार्यकर्ताओं को बुलाया है. इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए, हालांकि शपथग्रहण समरोह में किसको बुलाना हैं और किसको नहीं बुलाना है, ये हमारे अधिकार में नहीं आता है. प्रधानमंत्री ने पश्मिच बंगाल में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक हिंसा के मामलों में मारे गए बीजेपी के 54 कार्यकर्ताओं के परजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें:- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद भी रहेंगे मौजूद
BJP MP Manoj Tiwari on West Bengal CM Mamata Banerjee not attending PM Modi's oath ceremony today: Unko aana bhi nahi chahiye. Jaise unhone loktantra mein hinsa karke khoon-kharaba kiya...unke pass nazar kahan hai ki aisi sabha mein baith kar logon se nazar milayen. pic.twitter.com/9hWbRPuwiP
— ANI (@ANI) May 30, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्यौता मिला था. ममता पहले तो आने को तैयार थी लेकिन फिर बीजेपी के बयान से नाराज हो गई जिसमें कहा गया था कि बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मारे भी गए थे. इस हत्या को ममता बनर्जी ने हत्याएं आपसी रंजिश, पारिवारिक लड़ाई और अन्य मसलों की वजह से हुई है. इनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.













QuickLY