अरविंद केजरीवाल की 'महिलाओं को मुफ्त यात्रा' घोषणा पर बीजेपी का वार, मनोज तिवारी ने कहा- जमीन खिसक रही तो ले रहे ऐसे फैसले

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा केजरीवाल सरकार को 52 महीने हो चुके हैं. अब उन्हें लग रहा है कि जमीन खिसक रही है तो ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद लग रहा है कि कुछ घोषणा करो वरना हमारी कुर्सी गई.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Photo Credit-PTI)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा महिलाओं को डीटीसी और मेट्रो में फ्री सफर की घोषणा के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. बीजेपी ने इस घोषणा पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा केजरीवाल ने 70 वादे कर 74 झूठ बोले हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा केजरीवाल सरकार को 52 महीने हो चुके हैं. अब उन्हें लग रहा है कि जमीन खिसक रही है तो ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद लग रहा है कि कुछ घोषणा करो वरना हमारी कुर्सी गई.

ममता बनर्जी से तुलना करते हुए तिवारी ने कहा कि बंगाल सीएम और दिल्ली सीएम में बस इतना अंतर है कि वो कहकर खाल उधड़वा रही हैं ये बिना कहें उतरवा रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि इन पर नाकामी का ठप्पा लग चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भी ऐसी ही कोशिश की थी. अब दिल्‍ली में साफ पानी, यमुना की सफाई और उसके जलस्‍तर की बात कोई नहीं कर रहा है. राज्य को प्रदूषण में नंबर 1 बना दिया. लेकिन हमारी चौकीदारी जारी है. अब दिल्ली वालों को बेवकूफ नहीं बनने देंगे.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान: दिल्ली में महिलाएं मेट्रो-बसों में कर सकेंगी मुफ्त में सफर, एक हफ्ते में लागू होगा प्लान

मनोज तिवारी ने कहा केजरीवाल जी कुछ राहत देनी है तो आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू करो. पांच साल में मोदी विश्वास बन गए, केजरीवाल अभिशाप बन गए. तिवारी ने केजरीवाल को घोषणा मंत्री बताया. उन्होंने कहा ने घोषणा मंत्री ऐसी घोषणा की जिस पर हर दिल्ली वाले कि हंसी नहीं रुक रही. फ्री यात्रा की योजना की बात बड़ी अच्छी है.

तिवारी ने कहा हम तो कोशिश करेंगे आने वाले समय में बस में बैठने पर किसी को पैसे नहीं देने पड़ेंगे. तिवारी ने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं हैं और उनके लिए उचित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने के लिए 20 हजार बसों की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुश्किल से 3500-3800 बसें हैं, अब बसें नहीं तो महिलाओं को बैठाओगे कहां?

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 2020 के फरवरी में पूरा हो रहा है. साल के आखिरी महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव की हार से सबक लेकर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति तैयार कर रही है. केजरीवाल सरकार हर हाल में सत्ता वापसी चाहती है. वही बीजेपी राज्य में अपना वनवास खत्म करने के लिए मेहनत कर रही है.

Share Now

\