नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक महान सांसद और असाधारण रूप से प्रतिभावान थीं.
पूर्व प्रधानमंत्री ने बयान दिया, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन से आश्चर्यचकित हूं. जब वह लोकसभा में विपक्ष की नेता थीं, उस समय की मेरी उनसे जुड़ी काफी यादें हैं." उन्होंने आगे कहा, "वह काफी सम्माननीय नेता थीं, जिनका सम्मान पार्टी से परे भी सभी करते थे. वह एक महान सांसद और केंद्र सरकार की असाधारण रूप से प्रतिभावान मंत्री थीं."
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/SQrggyllgE
— ANI (@ANI) August 7, 2019
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आजाद ने बयान दिया, "बहन सुषमा स्वराज की असमय मृत्यु से काफी स्तब्ध हूं. वह बहुत अच्छी इंसान थीं, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा." सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को हृदयाघात के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.