चुनाव (Election) में जीत हासिल करने के लिए नेता हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं. वोटिंग (Voting) के पहले नेताओं की तरफ से वोटरों (Voters) को वोट के बदले नोट देने की बात कोई नई नहीं है. लेकिन तेलंगाना (Telangana) में एक अलग ही मामला देखने को मिला है. दरअसल, तेलंगाना के सूर्यपेट (Suryapet) जिले में हुए स्थानीय चुनावों में हारने के बाद एक उम्मीदवार का पति घर-घर जाकर मतदाताओं से वह पैसे वापस मांग रहा है जो उसने चुनाव से पहले बांटी थी. यह मामला है सूर्पापेट के जागिरेड्डीगुजम का, जहां पूर्व कांग्रेस नेता उप्पू हिमवती के पति ने चुनाव से पहले लोगों में बांटे गए पैसे को वापस मांगना शुरू कर दिया.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 9वें वॉर्ड से टीआरएस उम्मीदवार उप्पू हिमवती को केवल 24 वोट मिले थे और वह स्थानीय वॉर्ड चुनाव हार गई थी जिसके बाद उसके पति प्रभाकर ने यह काम किया. जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को 500 से 700 रुपये तक बांटे गए थे. यह भी पढ़ें- मायावती ने राहुल गांधी को न्यूनतम आय के वादे पर घेरा, कहा- इंदिरा के 'गरीबी हटाओ' की तरह क्या ये वादा भी झूठा है?
उप्पू हिमवती का पति प्रभाकर घर-घर जाकर लोगों से कह रहा है कि उन्हें पैसे वापस कर देने चाहिए क्योंकि उम्मीदवार से पैसे लेने के बाद भी उन लोगों ने चुनाव में उन्हें वोट नहीं दिया. हालांकि लोगों ने प्रभाकर को पैसे नहीं लौटाए और उसे भगा दिया.