ममता बनर्जी vs सीबीआई की तनातनी में पूरा विपक्ष सीएम ममता को साथ देता नजर आ रहा है. सभी राजनैतिक पार्टियों एक के बाद एक बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर रहीं हैं. इस बीच बीजेपी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले में मीडिया को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष से ममता बनर्जी को साथ मिला है. साथ देने वाले ये लोग कौन हैं? ये लोग खुद जमानत पर बाहर आएं हैं और आज एक साथ खड़े हैं. ये महागठबंधन नहीं है, ये विजन से बंटे हैं लेकिन भ्रष्टाचार से एकजुट हैं. सभी भ्रष्ट आज एक साथ खड़े हैं. जावड़ेकर ने कहा कि इनके सारे राज सारे लाल राज डायरी और पेन ड्राइव में हैं. ममता किसे बचा रही हैं?
जावड़ेकर ने कहा कि कल कोलकाता में लोकतंत्र की हत्या हुई है, जब टीएमसी के बड़े नेता जेल गए तब ममता बनर्जी ने धरना नहीं दिया लेकिन पुलिस कमिश्नर के लिए वो धरने पर बैठी हैं, पुलिस कमिश्नर के पास ऐसा क्या है जिसे छुपाने के लिए ममता बनर्जी सड़क पर बैठी हैं. यह भी पढ़ें- Mamata Banerjee Vs CBI: आप और कांग्रेस के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- BJP सीबीआई से लोगों को डरा रही है
Union Minister Prakash Javadekar: Opposition parties have supported Mamata Banerjee. Who are these people? They are out on bail. Such people are standing together. This is not Mahagathbandhan, they are divided by vision and united by corruption. The corrupt are standing together. pic.twitter.com/6MnC9mOrlL
— ANI (@ANI) February 4, 2019
जावड़ेकर ने कहा कि "ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में. हमारी नहीं है, ममता जी की है". पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि अधिकारियों को हिरासत में रखा गया हो. ये लोकतंत्र की हत्या है. कभी किसी मुख्यमंत्री को किसी पुलिस कमिश्नर को बचाने के लिए धरना देते नहीं देखा.
किसे बचा रहीं हैं ममता बनर्जी?
जावड़ेकर ने कहा कि जो बंगाल में हो रहा है वो आश्चर्यजनक है. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. वह ऐसा क्यों कर रही हैं. वो खुद को बचाना चाहती हैं या फिर पुलिस कमिश्नर को. चिटफंड मामले में तृणमूल के कई मंत्री और सांसद जेल गए लेकिन कभी उन्होंने धरना नहीं दिया, तो अब क्यों सड़क पर बैठी हैं. लोग इस बात का जवाब चाहते हैं.
जावड़ेकर ने कहा कि चिटफंड के मालिकों ने कहा था कि एक लाल डायरी और पेन ड्राइव है जिसमें बहुत कुछ है. बीजेपी ये जानना चाहती है कि वो किसे बता रही हैं. ये 40 हजार करोड़ का घोटाला है. 20 लाख से ज्यादा लोगों का पैसा डूबा है और करीब 100 लोगों ने आत्महत्या की है. ममता खुद को बचा रही हैं और जांच नहीं होने दे रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस हर हाल में जेल में डालना चाहती थी लेकिन उन्होंने कभी सीबीआई को नहीं रोका. और सोने की तरह निखरकर सामने आए.