ममता vs सीबीआई: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़, TMC पर गुंडागर्दी का आरोप

भवानीपुर में बीजेपी के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है. बंगाल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया है. इसमें बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद फर्नीचर इत्यादि के टूटे-फूटे होने का दृश्य देखा जा सकता है.

बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ (Photo Credit-ANI)

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और सीबीआई के बीच चल रही तनातनी उग्र रूप ले चुकी है. रविवार रात से ही टीएमसी कार्यकर्ता प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि भवानीपुर में बीजेपी के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है. बंगाल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया है. इसमें बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद फर्नीचर इत्यादि के टूटे-फूटे होने का दृश्य देखा जा सकता है. बंगाल बीजेपी ने पने ट्विटभवानीपुर में बीजेपी के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है. बंगाल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया है. इसमें बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद फर्नीचर इत्यादि के टूटे-फूटे होने का दृश्य देखा जा सकता है.

पूरे मामले में बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी के पार्टी कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. बीजेपी के जिस ऑफिस में तोड़फोड़ की यह घटना हुई है वह भवानीपुर इलाके में आता है वो सीएम ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है. उनका घर भी इसी इलाके में है. पूरे मामले में बंगाल बीजेपी ने बंगाल पुलिस को भी घेरा है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरह काम करने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें- ममता vs सीबीआई विवाद पर बोले रविशंकर प्रसाद, कहा- आखिर ऐसा क्या है कि कमिश्नर को बचाने के लिए सीएम खुद धरने पर बैठ गईं

गौरतलब है कि शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पर पहुंची थी लेकिन टीम को बाहर से ही हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद से ही ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं और पूरा विपक्ष उनके समर्थन में उतर आया है.

Share Now

\