तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि (M. Karunanidhi) के पहले पुण्यतिथि पर चेन्नई के कोडमबक्कम में बुधवार को उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान ममता बनर्जी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले वहां के आवाम को भरोसे में लेने चाहिए. उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि जैसे अगर मुझे पश्चिम बंगाल में कोई निर्णय लेना होगा तो पहले मैं वहां के लोगों को अपने भरोसे में लुंगी.
मूर्ति अनावरण के इस कार्यक्रम में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने भी हिस्सा लिया. करुणानिधि की मूर्ति मुरासोली ऑफिस में लगाई गई है. इसमें करुणानिधि की हंसती हुई प्रतिमा लगाई गई है जिसमें वे बैठ हुए हैं और उनके हाथ में क्लिपबोर्ड और कलम है. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन जताया शोक, कहा- संसद में कई अच्छे पल बिताए
West Bengal CM Mamata Banerjee in Chennai: We're really concerned. Sometimes, political party can take a decision, but if they take a decision for Tamil Nadu, they've to take ppl of TN in confidence. If they take a decision for West Bengal,they've to take ppl of WB in confidence. https://t.co/TZl7aIfeAw
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बता दें कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का 7 अगस्त 2018 को 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. करुणानिधि तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे. उनका निधन रक्तचाप में गिरावट की वजह से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में हुआ था.