ममता बनर्जी ने फिर अलापा EVM का राग, कहा- ईवीएम से आया नतीजा लोगों का जनादेश नहीं, बैलेट पेपर से हों चुनाव
ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हम बैलट पेपर से मतदान चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वह ईवीएम के खिलाफ पूरे देश में दूसरे राजनीतिक दलों के सहयोग से घर-घर अभियान चलाएंगी.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिले प्रचंड बहुमत के बाद मोदी सरकार फिर सत्ता में काबिज हो चुकी है, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष के सुर अभी भी तेज हैं. इसी कड़ी में हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा अगर लोकतंत्र बचाना है, हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलट पेपर पर वापस लौटना चाहिए. ईवीएम पर एक तथ्य खोज समिति होनी चाहिए.' ममता बनर्जी ने कहा बीजेपी राज्य में झूठ खबरें फैला रही है. बीजेपी के खिलाफ टीएमसी घर-घर जाकर प्रचार करेगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हम बैलट पेपर से मतदान चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वह ईवीएम के खिलाफ पूरे देश में दूसरे राजनीतिक दलों के सहयोग से घर-घर अभियान चलाएंगी. ममता ने कहा कि मात्र 2 फीसदी ईवीएम वैरीफाइड है जबकि 98 प्रतिशत ईवीएम वैरीफाइड नहीं है. ममता ने कहा कि ईवीएम से मिला जनादेश लोगों का जनादेश नहीं है.
EVM पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि एक लाख ईवीएम मशीनें गायब हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जिन मशीनों को बदला गया वो निष्पक्ष मतदान के लिए प्रोग्राम्ड नहीं थीं, वे ईवीएम एक खास पार्टी के लिए प्रोग्राम किए गए थे. ममता ने कहा कि क्या उन्होंने ईवीएम मशीनें कुछ तरीके से प्रोग्राम्ड कर दी थी इसलिए वे 23 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त थे. ममता ने कहा कि वे सभी पार्टियों से आग्रह करती हैं कि EVM पर एक कमेटी बननी चाहिए जो ऐसे मामलों की जांच करे.
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की. मीटिंग में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बंगाल की सांस्कृतिक पहचान पर गर्व है. ममता ने कहा कि टीएमसी पूरे राज्य में सांस्कृतिक आंदोलन चलाएगी. उन्होंने कहा कि गांधी, अंबेडकर या फिर राजा राममोहन राय हों या बिरसा मुंडा इन सब पर हमें गर्व है.
जीडीपी पर सरकार को घेरा
ममता बनर्जी ने जीडीपी पर सरकार को घेरा. ममता ने कहा कि चुनाव से पहले जीडीपी का आंकड़ा क्यों नहीं आया. अब ये साबित हो चुका है कि जीडीपी नीचे चली गई है. उन्होंने कहा कि वे जीडीपी के आंकड़े से खेल रहे हैं. ममता ने कहा कि टीएमसी जीडीपी के गिरते आंकड़ों पर राज्य के सभी ब्लॉक में प्रदर्शन करेगी.इससे पहले ममता बनर्जी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी बार-बार 'जय श्री राम' का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है. ममता ने कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए.