ममता बनर्जी की रैली से पहले राहुल का दांव, भेजा ये पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: IANS)

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की विपक्ष की रैली से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी एकजुटता के ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के प्रयास का समर्थन करते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस रैली से एकजुट भारत का शक्तिशाली सन्देश जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा विपक्ष इस विश्वास के प्रति एकजुट है कि सच्चे राष्ट्रवाद और विकास की रक्षा लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता जैसे उन मूल्यों के आधार पर करनी है जिनको नरेंद्र मोदी सरकार नष्ट कर रही है.

उन्होंने ममता को भेजे सन्देश में कहा, '' हम बंगाल के लोगों की सराहना करते हैं जो ऐतिहासिक रूप से हमारे इन मूल्यों की रक्षा करने में आगे रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''मैं यह एकजुटता दिखाने पर ममता दी का समर्थन करता हूँ और आशा करता हूँ कि हम एकजुट भारत का शक्तिशाली सन्देश देंगे.

कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जनसभा में कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे. ममता इस रैली में भीड़ के अब तक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं. यही वजह है कि शुक्रवार से ही राज्य के विभिन्न जिलों से तृणमूल समर्थकों का पहुंचना शुरू हो जाएगा.  कांग्रेस की ओर से लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे रैली में हिस्सा लेंगे. उनके अलावा जिन अन्य नेताओं ने यहां आने की पुष्टि की है उनमें दिल्ली के अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू और कर्नाटक के एच.डी.कुमारस्वामी शामिल हैं.