ममता बनर्जी से मिले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर, अब दीदी के लिए बनाएंगे चुनावी रणनीति
ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मिले निराशाजनक परिणाम के बाद विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) में डील हुई है. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे. कोलकाता में दो घंटे की बैठक के बाद ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच इस मुद्दे पर सहमति बनी है.

सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) एक महीने के बाद आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ काम करना शुरू कर देंगे. यह भी पढ़े-प्रशांत किशोर ने लालू यादव को मीडिया के सामने आकर बातचीत का ब्यौरा देने की दी चुनौती

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में आंध्रप्रदेश में जगह मोहन रेड्डी (Y.S. Jagan Mohan Reddy) को मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.इसके साथ ही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए भी काम कर चुके हैं.