ईद के मौके पर ममता बनर्जी बोलीं- डरें नहीं, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा

ममता बनर्जी ने कहा कि डरो मत, जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम (EVM) पर कब्जा कर लिया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे.

ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ईद के मौके पर बुधवार को कोलकाता (Kolkata) में कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान. ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान. इसकी रक्षा हमलोग करेंगे. जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा. ये हमारा नारा है. उन्होंने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब सूरज (Sun) उगता है, तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वह दूर हो जाती हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि डरो मत, जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम (EVM) पर कब्जा कर लिया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे.

बता दें कि ममता बनर्जी  ने बीजेपी पर बाहुबल, धनबल और सत्ताबल का दुरुपयोग कर लोकसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए सोमवार को लोकतंत्र को बचाने के लिए ईवीएम से पहले की व्यवस्था लागू कर मतपत्र (बैलेट) से चुनाव कराए जाने का आह्वान किया था. राज्य सचिवालय में पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा था, "समूचे चुनाव के दौरान हम बाहुबल, धनबल, सत्ताबल और सांस्थानिक बल के दुरुपयोग के खिलाफ लड़े. हमारे कार्यकर्ता निडर होकर लड़े. हम चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह धन लूटा गया और धनबल ने किस तरह लोकतंत्र को बर्बाद किया, यह सच्चाई है." यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में हिंसा: 24 परगना में टीएमसी नेता की गोलीमार के हत्या, समर्थकों में नाराजगी

बैलेट की वापसी के लिए विपक्षी दलों से अपनी आवाज बुलंद करने की अपील करते हुए ममता बनर्जी ने अपने आंदोलन को बंगाल से शुरू कर समूचे भारत में फैलाने का संकल्प लिया.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\