पश्चिम बंगाल: BJP नेता प्रलय पाल का दावा, TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव में मदद की लगाई थी गुहार- कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल
बीजेपी नेता प्रलय पाल व ममता बनर्जी (Photo Credits Facebook)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग शनिवार को पांच जिलों की 30 सीटों पर जारी है. इस बीच नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मदीवार शुवेंदु अधिकारी के करीबी बीजेपी नेता प्रयल पाल (BJP Leader Pralay Pal) ने दावा किया है कि नंदीग्राम में चुनाव हारने के डर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उन्हें चुनाव में मदद करने को लेकर फोन किया था. फोन बातचीत के दौरान वे मुझसे चुनाव में मदद करने की को कहा रही थी. दोनों नेताओं के बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि शनिवार को बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर बीजेपी की तरफ से वायरल की गई. वायरल ऑडियो में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी नेता दोनों बंगाली भाषा में बात कर रहे है. प्रलय ने बनर्जी का इस वीडियो को वायरल होने के बाद उन्होंने दावा कि नंदीग्राम चुनाव में समर्थन के लिए उन्होंने मुझे फोन किया था. लेकिन हमने उनका मदद करने से मना कर दिया. वहीं बीजेपी नेता के इस दावे को टीएमसी ने झूठ बताया है. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह, कई बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार

बता दें कि नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला शुवेंदु अधिकारी से है, जो पहले उन्हीं की पार्टी में थे. लेकिन टीएमसी से बगावत के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. अधिकारी के इस बगावती तेवर के बाद ममता बनर्जी ने ऐलान कि वे शुवेंदु अधिकारी जिस नंदीग्राम सीट से वर्तमान में विधायक है वह उसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं बीजेपी भी अधिकारी को इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.