कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग शनिवार को पांच जिलों की 30 सीटों पर जारी है. इस बीच नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मदीवार शुवेंदु अधिकारी के करीबी बीजेपी नेता प्रयल पाल (BJP Leader Pralay Pal) ने दावा किया है कि नंदीग्राम में चुनाव हारने के डर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उन्हें चुनाव में मदद करने को लेकर फोन किया था. फोन बातचीत के दौरान वे मुझसे चुनाव में मदद करने की को कहा रही थी. दोनों नेताओं के बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि शनिवार को बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर बीजेपी की तरफ से वायरल की गई. वायरल ऑडियो में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और बीजेपी नेता दोनों बंगाली भाषा में बात कर रहे है. प्रलय ने बनर्जी का इस वीडियो को वायरल होने के बाद उन्होंने दावा कि नंदीग्राम चुनाव में समर्थन के लिए उन्होंने मुझे फोन किया था. लेकिन हमने उनका मदद करने से मना कर दिया. वहीं बीजेपी नेता के इस दावे को टीएमसी ने झूठ बताया है. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह, कई बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार
Mamata Didi called BJP district Vice-president and pleaded for help in Nandigram.
Pishi is definitely losing Nandigram, her fear is evident enough in the call! pic.twitter.com/8XKN0v8b9C
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 27, 2021
बता दें कि नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला शुवेंदु अधिकारी से है, जो पहले उन्हीं की पार्टी में थे. लेकिन टीएमसी से बगावत के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. अधिकारी के इस बगावती तेवर के बाद ममता बनर्जी ने ऐलान कि वे शुवेंदु अधिकारी जिस नंदीग्राम सीट से वर्तमान में विधायक है वह उसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं बीजेपी भी अधिकारी को इसी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.