मोदी सरकार पर जमकर बरसी सीएम ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस और CBI के प्रदर्शन के बाद बैठीं धरने पर

कोलकाता में सीबीआई और ममता सरकार की पुलिस के बीच का घमासान सियासी अपने चरम पर है. रविवार रात मीडिया के सामने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठ गई

धरने पर बैठीं सीम ममता बनर्जी (Photo Credit-ANI)

कोलकाता में सीबीआई और ममता सरकार की पुलिस के बीच का घमासान सियासी अपने चरम पर है. रविवार रात मीडिया के सामने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठ गई. इस बीच कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है. सीएम ममता ने पुरे मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए उन पर बंगाल को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. ममता ने कहा कि बीजेपी बंगाल पर अत्याचार कर रही है. पूरा देश मोदी-शाह से परेशान है. देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं.

सीएम ममता ने कहा कि ये सब पीएम मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है. इस बीच मोदी सरकार के खिलाफ धरने का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो कल बजट पेश नहीं करेंगी, बल्कि धरना देंगी. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं संघीय ढांचे को बचाने के लिए धरने पर बैठने जा रही हूं. आज से मैं मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठने जा रही हूं. कल राज्य विधानसभा में कार्यवाही होगी, जहां मैं एक बैठक आयोजित करूंगी. यह भी पढ़ें- कोलकाता: CBI VS Police के हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- इमरजेंसी से भी बुरे हालात

ममता बनर्जी ने कहा इस धरना का अर्थ है 'सत्याग्रह.' उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहते हुए गर्व है कि मेरी जिम्मेदारी बल को संरक्षण देना है. बिना सूचना के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आ रहे हैं. हम सीबीआई को गिरफ्तार कर सकते थे लेकिन हमने छोड़ दिया. मैं अपने बल के साथ खड़ी रहूंगी. मेरे नजरों में उनकी इज्जत है. मुझे आज बहुत दुःख हुआ. यह संघीय ढांचे का विनाश है.'

बीजेपी कर रही है तख्तापलट की कोशिश

पीएम मोदी और अमित शाह पर बरसते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीआई पर इस तरह की कार्रवाई करने का प्रेशर बनाते हैं. अमित शाह बंगाल में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी चोर पार्टी है और अब उनकी एक्सपायरी डेट करीब है. ममता बनर्जी ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि सरकार हमें CBI का डर दिखा रही है. केंद्र हमें काम नहीं करने दे रहा है. मोदी सरकार हमारी सरकार को गिराना चाहती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आईपीएस अफसरों को निशाना बना रही है. बंगाल के लोगों को बीजेपी से नफरत है. चिट फंड घोटाले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इसके खिलाफ जांच हो रही है. हमने गरीबों को 300 करोड़ रुपये लौटाए हैं. लेकिन, केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर राज्य में माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है.

Share Now

\

Categories

\