कोलकाता: CBI VS Police के हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- इमरजेंसी से भी बुरे हालात
सीएम ममता बनर्जी (Photo Credit-ANI)

कोलकाता में सीबीआई बनाम पुलिस का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी रात में ही मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. ममता ने कहा कि पूरा देश मोदी-शाह से परेशान है. देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं. मैं मोदी सरकार के इस रवैये पर अभी धरने पर बैठूंगी. उन्होंने कहा कि ये सब पीएम मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है. सीएम ममता ने ऐलान किया कि वो कल बजट पेश नहीं करेंगी, बल्कि धरना देंगी. ममता बनर्जी मेट्रो सिनेमा के पास धरने पर बैठने वाली हैं.

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं संघीय ढांचे को बचाने के लिए धरने पर बैठने जा रही हूं. आज से मैं मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठने जा रही हूं. कल राज्य विधानसभा में कार्यवाही होगी, जहां मैं एक बैठक आयोजित करूंगी. इस धरना का अर्थ है सत्याग्रह.' उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहते हुए गर्व है कि मेरी जिम्मेदारी बल को संरक्षण देना है. बिना सूचना के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आ रहे हैं. हम सीबीआई को गिरफ्तार कर सकते थे लेकिन हमने छोड़ दिया. मैं अपने बल के साथ खड़ी रहूंगी. मेरे नजरों में उनकी इज्जत है. मुझे आज बहुत दुःख हुआ. यह संघीय ढांचे का विनाश है.'

कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं अभी भी कहती हूं कि राजीव कुमार दुनिया में सबसे अच्छे हैं. बीजेपी बंगाल पर अत्याचार कर रही है. वे जबरन बंगाल को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मैंने ब्रिगेड रैली की थी. कल आपने पीएम की भाषा देखी, जहां उन्होंने धमकी दी थी.' उन्होंने कहा कि मैं मोदी के हटने तक चुप नहीं बैठूंगी. सबको एक होना होगा. मोदी हटाओ, देश बचाओ. हमने बहुत बर्दाश्त किया, अब धैर्य जवाब दे रहा है. यह भी पढ़ें- कोलकाता में हाई वोल्टेज ड्रामा, CBI के 5 ऑफिसरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीएम ममता बनर्जी कमिश्नर के घर मौजूद

बता दें कि इस समय कोलकाता में पुलिस और सीबीआई में बड़ी तनातनी चल रही है. पुलिस ने सीबीआईऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के निवास के बाहर दोनों तरफ के अधिकारियों के बीच हाथापाई शुरू हुई. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, रोज वैली और शारदा पोंजी स्कीम में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम रविवार शाम राजीव कुमार (Rajeev Kumar) के निवास पहुंचे थे. हालांकि उन्हें घर के बाहर ही रोक दिया गया. इसके बाद कुछ सीबीआई अधिकारियों को जबरन पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

इस बीच कोलकाता पुलिस सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर रवाना हो गई है. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है. बताया जा रहा कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने की गुहार लगा सकती है. सीबीआई के करीब 40 अधिकारी राजीव कुमार के निवास पर पहुंचे थे. जांच एजेंसी का दावा है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर फरार हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड मामले की जांच के लपेटे में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का नाम भी आया है. सीबीआई की एक टीम राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची थी. लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. मौके पर कोलकाता पुलिस के दो डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे. कोलकाता पुलिस के अधिकारी सीबीआई की टीम से कोर्ट का वारंट देखने की मांग कर रहे थे. सीबीआई के अधिकारी जब पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई.