Mamata Banerjee on Alternative AADHAAR Card: ममता बनर्जी ने बंगाल में अल्पसंख्यकों के लिए वैकल्पिक 'आधार कार्ड' की घोषणा की, कहा- मोदी सरकार कर रही है साजिश- VIDEO
Mamta Banarjee | Credit- ANI
Mamata Banerjee on Alternative AADHAAR Card: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बंगाल में सीएए लागू करने के लिए यहां आधार कार्डों को निष्क्रिय किया जा रहा है. यह भाजपा सरकार की सोची-समझी साजिश है. हम उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करने देंगे.

सीएम ममता बनर्जी ने प्रभावितों के लिए राज्य सरकार की ओर से वैकल्पिक कार्ड जारी करने की घोषणा की है.

अल्पसंख्यकों के आधार कार्ड निष्क्रिय कर रही है मोदी सरकार: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों का आधार कार्ड डिएक्टिवेट किया जा रहा है. बीजेपी के लोग अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से एक पोर्टल शुरू किया गया है. जिनके आधार कार्ड निष्क्रिय हुए हैं, वे उस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रभावितों को राज्य सरकार की ओर से अलग कार्ड दिया जाएगा. इसके जरिए वह बैंक व अन्य कार्यों में हो रही समस्या का समाधान पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mamta Banerjee Wrote Letter To Prime Minister Modi: ममता बनर्जी ने बंगाल में आधार कार्ड ‘अचानक निष्क्रिय’ किए जाने को लेकर मोदी को पत्र लिखा

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: 

अनावश्यक भय पैदा कर रही हैं सीएम ममता बनर्जी: बीजेपी

वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में किसी का आधार कार्ड रद्द नहीं किया गया है. सीएम ममता बनर्जी अनावश्यक भय पैदा कर रही हैं. गलत सूचनाओं व अफवाहों पर यकीन न करें. उन्होंने बताया कि रांची आंचलिक कार्यालय की त्रुटि के कारण इस तरह की समस्या आई है, जिसे सुधार लिया गया है.