सीएम ममता बनर्जी ने प्रभावितों के लिए राज्य सरकार की ओर से वैकल्पिक कार्ड जारी करने की घोषणा की है.
अल्पसंख्यकों के आधार कार्ड निष्क्रिय कर रही है मोदी सरकार: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी का कहना है कि बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों का आधार कार्ड डिएक्टिवेट किया जा रहा है. बीजेपी के लोग अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से एक पोर्टल शुरू किया गया है. जिनके आधार कार्ड निष्क्रिय हुए हैं, वे उस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रभावितों को राज्य सरकार की ओर से अलग कार्ड दिया जाएगा. इसके जरिए वह बैंक व अन्य कार्यों में हो रही समस्या का समाधान पा सकते हैं.
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें:
Mamata Banerjee announces alternate 'AADHAR Card' for minorities in West Bengal after mass deactivation by centre pic.twitter.com/bsgsSZQSLo
— The Times Of India (@timesofindia) February 21, 2024
अनावश्यक भय पैदा कर रही हैं सीएम ममता बनर्जी: बीजेपी
वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में किसी का आधार कार्ड रद्द नहीं किया गया है. सीएम ममता बनर्जी अनावश्यक भय पैदा कर रही हैं. गलत सूचनाओं व अफवाहों पर यकीन न करें. उन्होंने बताया कि रांची आंचलिक कार्यालय की त्रुटि के कारण इस तरह की समस्या आई है, जिसे सुधार लिया गया है.