मैनपुरी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: शुरुवाती रुझान मुलायम सिंह यादव आगे, बीजेपी दुसरें नंबर पर

मुलायम सिंह ने मैनपुरी सीट से साल 1996, 2004, 2009 और 2014 के चुनाव में भारी मतों के अंतर से चुनाव जीत दर्ज कराकर अपने विरोधियों को पछाड़ चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने 1996 से लेकर अब तक उप-चुनाव समेत इस सीट से आठ बार चुनाव जीती है

यहां बीजेपी का नहीं खुला है कभी खाता ( फाइल फोटो )

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट का चुनावी रुझान आना शुरू हो गया है. साल 2014 में यहां से मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव चुनाव जीते थे. वहीं इस बार मुलायम को टक्कर देने के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रेम सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने किसी को नहीं उतारा है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि मैनपुरी सीट पर आज तक बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से 72 सीटों को हासिल किया था.

उत्तर प्रदेश ( UP) के मैनपुरी (Mainpuri ) सीट बेहद खास है. यहां अगर किसी की तूती बोली तो वे हैं सपा (Samajwadi Party) के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. 2014 में मुलायम सिंह यादव खुद इस सीट से मैदान में उतरे थे और 3,64,666 के अंतर से जिते थे. हालांकि, वे साथ ही आजमगढ़ से भी जीते थे जिसकी वजह से उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी और पोते तेज प्रताप सिंह यादव को मैदान में उतारा था. तेज प्रताप सिंह यादव भी आसानी से जीत गए थे. इस बार का चुनाव बेहद खास माना जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में यूपी में सपा की सरकार को हारकर बीजेपी ने योगी को सीएम बनाया. शायद यह भी के कारण हो सकता है कि इस बार यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं.

मुलायम सिंह ने मैनपुरी सीट से साल 1996, 2004, 2009 और 2014  में जीत दर्ज कर अपने विरोधियों को पछाड़ चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने 1996 से लेकर अब तक उप-चुनाव समेत इस सीट से आठ बार चुनाव जीती है.

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

जानें मैनपुरी लोकसभा सीट और जातीय समीकरण

मैनपुरी लोकसभा में साल 2014 के आंकड़ों के अनुसार करीब 16 लाख से अधिक वोटर हैं. इनमें सबसे ज्यादा वोटर यादव जाति के हैं. यही कारण है कि सीट पर यादव वोटरों का वर्चस्व हमेशा रहा है. यहां कुल 35 फीसदी वोटर यादव समुदाय से हैं. उसके बाद 2.5 लाख वोटर शाक्य हैं. यही एक कारण है कि सायकिल का पहिया कभी पंचर नहीं हुआ और मुलायम आगे निकलते गए.

पांच विधानसभा सीटें

इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभाएं आती हैं. जिनमें मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल और जसवंतनगर शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें:- नांदेड लोकसभा सीट: कांग्रेस के इस गढ़ में क्या बीजेपी कर पाएगी मैदान फतेह

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को संपन्न हुआ.

Share Now

Tags

2019 General Elections 2019 Lok sabha elections 2019 आम चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव ANDHRA PRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2019 ARUNACHAL PRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2019 assembly election 2019 Assembly Election 2019 Code Of Conduct Assembly Election 2019 Code Of Conduct Date Assembly Election 2019 Dates Assembly Election 2019 Schedule Assembly Elections 2019 Aachar Sanhita Assembly Elections 2019 Aachar Sanhita Dates Assembly Elections 2019 Alliance Assembly Elections 2019 Exit Polls Assembly Elections 2019 Opinion Polls Assembly Elections 2019 polls Assembly Elections 2019 Survey Election Commission Election Commission of India Election Results 2019 India General Election Results 2019 General elections 2019 General Elections 2019 Results Indian Lok Sabha Results 2019 Jammu And Kashmir Assembly Elections 2019 Lok Sabha Election Results Lok Sabha Election Results 2019 Lok Sabha Elections 2019 Lok Sabha Elections 2019 Final Results LOK SABHA ELECTIONS 2019 RESULTS Mainpuri Mainpuri Lok Sabha Elections 2019 Mainpuri lok-sabha constituency उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव नतीजे 2019 Mulayam Singh Yadav Odisha Assembly Elections 2019 Results of Election 2019 Results of Lok Sabha 2019 Results of Lok Sabha Elections 2019 Samajwadi Party SIKKIM ASSEMBLY ELECTIONS 2019 UP Lok Sabha Election Results 2019 Uttar prdesh Lok Sabha Elections 2019 आम चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश. लोकसभा चुनाव 2019 तेज प्रताप सिंह यादव मुलायम सिंह यादव मैनपुरी मैनपुरी लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 मैनपुरी सीट लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

\