Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? विधान भवन में BJP विधायक दल की बैठक शुरू, सीएम के नाम का आज होगा ऐलान; VIDEO
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के विधान भवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी , केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बीजेपी के नेताओं के साथ सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं.
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के विधान भवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी , केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बीजेपी के नेताओं के साथ सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहेदेवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं. बैठक में किसी भी समय विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सीएम के नामा का ऐलान हो सकता है.
बैठक महाराष्ट्र के विधान भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है. बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद महायुति के नेता राजभवन जाएंगे, जहां राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जिसके बाद कल याने 5 दिंसबर को सीएम पद को लेकर शपथ ग्रहण होगा. यह भी पढ़े: Maharashtra New CM: आज महाराष्ट्र में होगा नए मुख्यमंत्री का ऐलान, सत्ता की खींचतान के बीच शपथ ग्रहण की तैयारी जारी
BJP विधायक दल की बैठक शुरू:
बीजेपी के नेताओं ने फडणवीस को बतया पहली पसदं:वहीं विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा विधायकों ने कहा है कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है. भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण वसंतराव तायडे ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हम मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुन रहे हैं. वह ऐसे नेता हैं जो महाराष्ट्र में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी ला सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस पहली पसंद हैं. सभी को साथ में लेकर चलते हैं। सभी विधायक उन्हें ही चुनेंगे। उन्हें पांच साल सरकार चलाने का अनुभव है.
वहीं भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि राजा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, वह जल्द ही शपथ लेंगे. पूरी पार्टी इस फैसले का समर्थन करती है. महाराष्ट्र को आगे की प्रगति के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जरूरत है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे। जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए पिछली सरकार में डिप्टी सीएम का पद महाराष्ट्र की जनता की हित के लिए स्वीकारा था.
भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक भीमराव केराम ने कहा है कि 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावी ढंग से सरकार का संचालन किया. अधिकांश विधायकों की राय देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की है.