Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार का विवादित बयान- साधुओं को कहा 'नालायक', BJP ने जताया विरोध
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार का विवादित बयान, साधुओं को कहा 'नालायक
मुंबई: महाराष्ट्र में साधुओं को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमा सकती हैं. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने साधुओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है. वे महाराष्ट्र के बुलढाणा में आयोजित एक सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे.जहां पर उन्होंने साधुओं के बारे में विवादित बयान देते हुए कहा, संत वह होता है जो समाज के लिए काम करता है. लेकिन साधु तो नालायक होता है.
मंत्री विजय वडेट्टीवार के इस बयान के बाद उनका विरोध शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के धार्मिक प्रकोष्ठ के नेता आचार्य तुषार भोंसले (Tushar Bhosle) ने कहा है कि अगर विजय वडेट्टीवार माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने महराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा,अगर सरकार के मंत्री इस तरह की सोच रखेंगे तो साधुओं पर हमला क्यों नहीं होगा. यह भी पढ़े: Hindustani Bhau Video Controversy: हिंदुस्तानी भाऊ के विवादित वीडियो पर भड़की एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पूछा- इसके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
आचार्य तुषार भोंसले सरकार पर हमला करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सोनिया गांधी का हिंदू विरोधी एजेंडा चलाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा क्या यही दिन दिखाने के लिए उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे. वडेट्टीवार का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि विजय वडेट्टीवार इस बयान के बाद अभी तक सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.