महाराष्ट्र में इस महीने की 21 तारिख को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए है. रुझानों के अनुसार शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को पर्याप्त सीट मिली है. इस बीच खबर आ रही है कि शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर मुख्यमंत्री पद के लिए दबाव बना रही है. इस बीच बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी पीछे चल रहे हैं. सूबे की मंत्री पंकजा मुंडे को भी हार का सामना करना पढ़ा है. शिवसेना के भी कई दिग्गज उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं.
बता दें कि सूबे में सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी और कांग्रेस-एनसीपी के बीच मुख्य टक्कर थी. राज ठाकरे ने अंतिम कुछ दिनों में जोर जरुर लगाया. बहरहाल, बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. आइये देखते है जीते हुए उम्मीदवारों की सूचि.
पढ़े लिस्ट:
बता दें कि बीजेपी ने 164, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, एनसीपी ने 121, मनसे ने 101, बसपा ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे थे जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार थे. राज्य के कुल 8.97 करोड़ मतदाताओं में से 4.68 करोड़ पुरुष और 4.28 करोड़ महिलाएं हैं, साथ ही 2,634 ट्रांसजेंडर मतदाता थे. चुनाव आयोग ने 966,661 मतदान केंद्र बनाए गए थे और राज्य में मतदान के लिए वीवीपैट ईवीएम की कुल संख्या 135,021 थी
.